नोएडा को उत्तराखंड की संस्कृति से सरोबार कर दिया पर्वतीय कलाकारों ने


विशेष संवाददाता प्रताप सिंह रावत
नोएडा।PNI News। नोएडा हाट मे उत्तराखंड बसंत मेले के अंतिम दिन उमड़ा जनसैलाब।
उत्तराखंड नोएडा बसंतोउत्सव के अंतिम दिन सदस्यो द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे प्रारम्भ हुई। जिसमे सृष्टि बिष्ट, प्रथम स्थान एंजेलिना रनरअप व आयुष व गोस्वामी तृतीया स्थान पर रही जिन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शाम के सत्र मे नोएडा अपर आयुक्त लव कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मेले के तीसरे दिन प्रसिद्ध कलाकारों मे सुर कोकिला कल्पना चौहान तथा जवां दिलों की धड़कन सुप्रसिद्ध रोहित चौहान ने अपनी मधुर आवाज से महफिल में चार चांद लगा दिए । आवाज की जादू से दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया । इस बसंतोत्सव कार्यक्रम ने पूरे नोएडा को उत्तराखंड की संस्कृति से सरोबार कर दिया।

यहां केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि लगभग सौ से अधिक उत्तराखंड की जैविक खाद्य सामग्री, आकर्षक परिधान और पोशाकों उपलब्ध थे।

कार्यक्रम के समापन के अंतिम दौर मे पर्वतीय सास्कृतिक संस्था के संस्थापक राजेन्द्र चौहान ने सभी आगंतुकों, कलाकारों संगीतज्ञों, मीडियाकर्मियों, तथा कार्यक्रम आयोजन के सभी सहयोगियों एवं पत्रकार बंधुओं को प्रशस्ति पत्र व गमले देकर सम्मानित किया व साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया गया।