वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपाराम शर्मा ने कांग्रेस को कहा अलविदा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपाराम शर्मा ने कांग्रेस को कहा अलविदा

नोएडा।PNI News। नोएडा में पिछले तकरीबन 30 साल से कांग्रेस की सक्रिय राजनीति करने वाले वरिष्ठ नेता पंडित कृपाराम शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को आज अलविदा कह दिया। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बाबत पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी छोड़ने की बात कही है‌।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कृपाराम शर्मा ने कहा कि “मैंने कांग्रेस पार्टी में 30 वर्षों तक (जिसमें 15-16 वर्षों का नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कार्यकाल सम्मलित है) समर्पित होकर सेवा की है, लेकिन पार्टी सिस्टम में कुछ लोग काफी समय से निजी हित साधकर नियुक्तियों में भारी पक्षपात कर पार्टी को लगातार कमजोर कर रहे हैं, जिससे निष्ठावान और स्वाभिमानी कार्यकर्ता  को अपमानित होना पड़ता है. इसलिए भारी मन से मैं आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं.”

मालूम हो कि कृपाराम शर्मा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा स्वर्गीय इंदिरा गांधी से लेकर कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी के बेहद करीबी थे तथा वह पिछले 30 वर्षों से नोएडा महानगर में कांग्रेस की सक्रिय राजनीति कर रहे हैं।