भाजपा के स्थानीय नेता का आतंक, पुलिस से मिल कर पूर्व जवान को कर रहा हैं प्रताड़ित

भाजपा के स्थानीय नेता का आतंक, पुलिस से मिल कर पूर्व जवान को कर रहा हैं प्रताड़ित

नौएडा। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व राष्ट्र के प्रहरियों के सम्मान का आह्वान करती है, वहीं पार्टी के स्थानीय नेताओं ने पार्टी के संकल्पों को धत्ता बताते हुए बीएसएफ के एक पूर्व जवान और बुजुर्ग नागरिक को प्रताड़ित किया है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर की दबंगई और बीएसएफ के एक पूर्व जवान और वरिष्ठ नागरिक को प्रताड़ित करने, उनसे मारपीट करने और अपनी रसूख का इस्तेमाल कर उन्हें रातभर हवालात में रखने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ।

मामला सेक्टर 93 स्थित एक्सप्रेस व्यूह अपार्टमेंट का है जहां के निवासी और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर पर यह आरोप है कि उन्होंने अपनी रसूख का फायदा उठाते हुए और अपने पद का गलत इस्तेमाल करके वहीं के एक 64 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बलवंत सिंह रावत को अपने एक सहयोगी से न सिर्फ पिटवाया बल्कि अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए उन्हें हवालात में भी बंद करवा दिया।

उनकी दबंगई इस बात से पता चलती है कि अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत करने जब पीड़ित वहां के आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के रूप में प्रमाण के साथ थाने पहुंचे तो उन्हें ही हिरासत में ली लिया गया और नौएडा के थाना फेज़-2 में रात भर प्रताड़ित किया गया।

गौरतलब है कि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर और उनके गुट के लोग सोसाइटी चार्जेज़ भी नहीं देते हैं और सोसाइटी के दूसरे निवासियों के पैसों से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी उठाते हैं। इस बात की चर्चा करने पर यह एक हज़ार आठ फ्लैटों की सोसाइटी के चुने हुए आर डब्लूए के पदाधिकारियों पर भद्दे और झूठे इल्ज़ाम लगाते हैं और अपने रसूख का गलत इस्तेमाल कर के स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें डराते धमकाते हैं।

बीते महीने की 26 तारीख को भी भाजपा जैसी पार्टी के साख को बदनाम करने वाले ये भाजपा जिला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर और उनके गुट के लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था सुधारने और उसे बेहतर बनाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को बदलने के आर डब्ल्यूए के फैसले में गलत तरीके से हस्तक्षेप किया और अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए पुलिस की मदद से सुरक्षा कर्मियों को बदलने नहीं दिया जिसका नतीजा यह है कि आर डब्लूए द्वारा नियुक्त नए सुरक्षाकर्मी और इन भाजपाई नेताओं की दबंगई से वहीं टिके पुराने सुरक्षाकर्मियों की दोहरी उपस्थिति से सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था को ही खतरा हो गया है।

आरडब्लूए अध्यक्ष सुजीत पांडेय का कहना है कि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर की इन हरकतों की सूचना पत्र लिखकर पार्टी के आला पदाधिकारियों और प्रशासन को दे दी गयी है और भाजपा जैसी 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्वास रखने वाली पार्टी से इन भाजपाई नेताओं की दबंगई पर लगाम लगाने की पूरी उम्मीद है।

गौरतलब है कि आरडब्लूए की इसी लिखित शिकायत से बौखला कर बदला लेने के ईरादे से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने पार्टी को बदनाम करते हुए अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रशासन का दुरुपयोग कर के बीएसएफ़ से सेवानिवृत्त बुजुर्ग और आरडब्लूए के अध्यक्ष जो कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधी हैं, को रात भर थाने में प्रताड़ित करवाया।

भाजपा नेता की दबंगई के शिकार रावत ने कहा कि पूरा जीवन अपने देश की सीमाओं पर तैनात रहकर देश की रक्षा करने का यह अंजाम मिलेगा यह सपने में भी नहीं सोचा था जहां स्थानीय पुलिस इन नेताओं के साथ मिलकर कानून के राज में विश्वास करने वाले एक बुजुर्ग नागरिक के साथ ऐसा वीभत्स व्यवहार कर रही है।

हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि भले स्थानीय नेताओं और पुलिस अधिकारी की मिली भगत हो लेकिन योगी सरकार में एक पूर्व जवान के साथ न्याय जरूर होगा।