कई चरणों में किया जाएगा यूपी को अनलॉक, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

कई चरणों में किया जाएगा यूपी को अनलॉक, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मई के अंतिम 2 हफ्तों में कोरोना वायरस पर काफी हद तक काबू पाने के बाद प्रदेश सरकार ने 1 जून से यूपी को अनलॉक करने का मन बना रही है। आने वाले 24 घंटों में सरकार इस पर निर्णय लेगी और उसके बाद ही शासनादेश जारी होगा। कोरोना के कम मामलों को देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन में चरणवार तरीके से ढिलाई देगी। माना जा रहा है कि वीकेंड और नाईट कर्फ्यू आगे भी जारी रहते हैं क्योंकि सरकार पूरे प्रदेश को एक साथ अनलॉक करने के मूड में नहीं है। बाजारों में एक साथ ढिलाई देने से कोरोना मामलों में वृद्धि होने की संभावना बढ़ जाएगी। जिससे कि अब तक सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर पानी फिरने की संभावना है। इसी के चलते सरकार चरण बार योजना के तहत अलग-अलग रोजगार व्यवसाय मैं छूट देने का मन बना रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया है जिसके चलते नए मरीजों की संख्या 4000 से कम हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.70 फ़ीसदी हो गया है। वही अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बेड और अस्पताल की समस्या लगभग समाप्त हो गई है। इस वक्त यूपी में कोरोना वायरस के मामलों में 82% की कमी आई है। देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की आबादी करीब 23 करोड़ वाले राज्य में पाँजिविटी रेट 22 परसेंट से घटकर 1 परसेंट हो गया है। इसलिए राज्य सरकार चरण हर तरीके से प्रदेश के शहरों को अनलॉक करने की योजना पर विचार कर रही है।

सुत्र....