अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के साथ खड़ी है आप - भूपेन्द्र जादौन











अग्निपथ योजना के खिलाफ उठ रही आवाजों और युवाओं में फैले आक्रोश को पुलिस के बल से दबाने का काम कर रही है योगी सरकार यह आरोप आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन लगाया है उन्होंने कहां विपक्षी दलों और अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ योगी आदित्यनाथ की पुलिस अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही है भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया रविवार को मेरे घर और ऑफिस पर दबिश देकर पुलिस ने मुझे और मेरे परिवार को परेशान किया है मेरा कसूर यह है मैं देश की सेना को अपमानित करने व देश के युवाओं को ठगने वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ हूँ जादौन ने कहा आम आदमी पार्टी देश की सेना और युवाओं के साथ मोदी सरकार द्वारा किये गये खिलवाड़ ओर अन्याय को नही सहेगी और योगी आदित्यनाथ की तानाशाही से आप के कार्यकर्ता डरने वाले नही है आप के कार्यकर्ता सीना ठोक के युवाओं के साथ सड़क पर आन्दोलन करेगे देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेग किसी योगी बाबा के डंडे से नही।



