सुपरटेक के नाराज घर खरीदारों ने शनिवार को आर पी के खिलाफ प्रदर्शन के बाद किया एनबीसीसी का रुख

आज सुपरटेक की अलग-अलग परियोजनाओं के घर खरीदारों ने नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता कुमार मिहिर के साथ मिलकर एनबीसीसी के सीएमडी केपीएम स्वामी एवं डायरेक्टर कमर्शियल सुमन कुमार से मुलाकात कर अपने पक्ष को रखा एवं चिंताएं जाहिर की।
आज की मीटिंग के दौरान उपस्थित बायर्स ने प्राथमिकता पर सबसे पहले बंद पड़े टॉवर्स में फ्लैट के काम को शुरू करवाने पर अपना जोड़ दिया, जिससे जल्द से जल्द लोगों को घर मिलना शुरू हो। इसके अलावा निवासियों ने यह भी बताया कि काफी बड़ी संख्या में सुपरटेक की अलग-अलग परियोजनाओं में लोग रह रहे हैं, परंतु अब तक उनको उनका मालिकाना हक नहीं मिल पाया है क्योंकि रजिस्ट्री नहीं हुई है। इसलिए एनबीसीसी को घर बनाने के अलावा रजिस्ट्री कैसे शुरू होगी उस पर भी काम करने की आवश्यकता है।
इसके अलावा सुपरटेक आर पी हितेष गोयल के द्वारा पिछले 3 वर्षों में किसी भी प्रोजेक्ट पर कोई कार्य शुरू न करने को लेकर अपना रोष जाहिर किया तथा उनकी कार्यशाली पर भी सवालिया निशान उठाया।
मीटिंग के दौरान घर खरीदारों की बात को सुनकर सीएमडी एनबीसीसी, केपीएम स्वामी ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकता भी सबसे पहले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना ही है, जिससे कि फ्लैट हैंडओवर का कार्य शुरू हो सके। रजिस्ट्री के मुद्दे पर भी वह घर खरीददार के साथ हैं और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।
आज की मीटिंग में रंजना भारद्वाज, संजीव सक्सेना, अतुल रंजन, श्याम प्रधान, राजकुमार, शशि भूषण और दीपांकर शामिल हुए।