विश्व भारती पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

विश्व भारती पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

नोएडा। विश्व भारती पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, इसमें वर्ष भर शैक्षिक, खेल कूद ओलंपियाड आदि में  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के डॉ वी.के.गंजू, संजीव भट्ट एवं वीरेंद्र सहगल ने एवं प्रधानाचार्या वीरा पांडे ने सभी छात्रों को सम्मानित किया।

विद्यालय द्वारा प्रदान किए जाने वाला एस एन गंजू पुरस्कार प्रत्यूष कुमार दास को, एस के शाह पुरस्कार इशिता गुप्ता को, बी एन रूपा धर पुरस्कार धृति कौल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया।ऑल राउंडर बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार प्राइमरी से शिवांक दुबे को, मिडिल आन्या वार्ष्णेय को तथा सीनियर से निष्का बिष्ट को दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में  अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए तीन अध्यापकों अशोक सैनी, मोहित कुमार एवं अंशु कक्कड़ को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अभिभावकों का हृदय मोह लिया, कश्मीरी नृत्य, डिज़्नीलैंड डांस,गणेश स्तुति, अनेकता में एकता और रासलीला आदि बहुत मनमोहक रहे।

प्रधानाचार्या वीरा पांडेय ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और आभार अभिव्यक्त किया।