कला भारती फाउंडेशन का एक और सफल वैक्सिनेशन कैंप

दिल्ली। कला भारती फाउंडेशन के माध्यम से फरीदाबाद जिले में स्थित इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी द्वारा अपनी दूसरी शाखा में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 300 से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई।
कैंप की सफलता पर बधाई देते हुए एचआर सीनियर मैनेजर विदित भटनागर ने हर्ष प्रकट किया और कहा कि इतने बड़े पैमाने पर कंपनी में वैक्सीनेशन एक सुखद अनुभव है।
कला भारती फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सोनी ने कहा की कलाभारती हमेशा ही इस तरह के कैंप का आयोजन करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को व्यक्ति नेट करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वैक्सीन एलएचवी कमलेश द्वारा लगाई गई और इसके साथ मनीष एवं कला भारती के सदस्य जयदीप खन्ना ने भाग लिया। कंपनी की ओर से शशांक एवं सनी बेमल ( एग्जीक्यूटिव एचआर) ने भाग लिया दोनों शाखाओं के कैंपो का कोआर्डिनेशन अरुण कुमार द्वारा किया गया।