आवारा पशु को बचाने के चक्कर में पलटी कार, एक घायल

आवारा पशु को बचाने के चक्कर में पलटी कार, एक घायल

गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत इनोवा मोड़ के पास बृहस्पतिवार रात हंसराजपुर कि तरफ से आ रही चार पहिया वाहन आवारा पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें सवार प्राचार्य राकेश पांडेय को चोट आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत चककपिल गांव निवासी राकेश पांडेय उम्र 40 वर्ष पुत्र जय प्रकाश पांडेय वाजिदपुर स्थित संस्कृत विद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं वह बृहस्पतिवार को रात में हंसराजपुर के तरफ से अपने चार पहिया वाहन से घर को आ रहे थे अभी वह इनवा मोड़ के पास पहुंचे ही थे तभी एक आवारा पशु अचानक सड़क पर आ गया जिस को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें गाड़ी से बाहर निकाले खबर पाकर पहुंचे परिजनों ने अपने निजी वाहन से मऊ स्थित एक हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने इलाज कर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक प्राचार्य की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।