एमएलसी चंचल के जन्मदिन पर बिरनो प्रमुख ने दिया संदेश

एमएलसी चंचल के जन्मदिन पर बिरनो प्रमुख ने दिया संदेश

गाजीपुर  बिरनो- ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह के द्वारा बिधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल का का जन्मदिवस वनवासी बस्ती गोपालपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया मीडिया से बात करते हुए ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने बताया कि गाजीपुर जनपद के लिए आज का दिन बड़े ही गौरवशाली है /हम सबके महबूब नेता एमएलसी विशाल सिंह चंचल के जन्म दिवस के अवसर पर बनवासी बस्ती गोपालपुर में केक काटकर व बस्ती के सभी लोगों को अंग वस्त्र मिठाई फल वितरण कर एमएलसी विशाल सिंह चंचल को दीर्घायु होने की कामना की गई उन्होंने कहा कि विधान परिषद सदस्य चंचल सिंह का नेक इरादा है कि समाज के अंतिम

पंक्ति में खड़ा व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली दिखाई दे जिससे समाज में एक अलग संदेश व समरसता कायम हो जिससे आने वाले लोगों के बीच अच्छा व सुंदर समाज बना सकें उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली पीढ़ी से हम सभी लोगों को अपने अगल-बगल गांव क्षेत्र के लोगों के सुख और दुख में सम्मिलित होना चाहिए वह अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान दिया जाए इस अवसर पर मन्नू सिंह अजीत प्रताप सिंह धनंजय प्रजापति झब्लू खरवार धनंजय सिंह भरत सिंह गुड्डू गुप्ता विनोद पटेल धनंजय सिंह पिंटू यादव रामध्यान बनवासी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे अंत में ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह के द्वारा सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया