डीएम गाजीपुर से एक सप्ताह में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मांगा रिपोर्ट

डीएम गाजीपुर से एक सप्ताह में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मांगा रिपोर्ट

  गाजीपुर   रक्षाबंधन की रात सामाजिक कार्यकर्ता एवं चर्चित यूट्यूबर ब्रज भूषण दूबे के पिता श्री मार्कंडेय दूबे का उच्च रक्तचाप बढ़ा और वे 12/13 की रात उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां इमरजेंसी में उनका इलाज शुरू हुआ। 

ब्रज भूषण दुबे ने किया वीडियो जिसका टाइटल डाला गया था-

अंधे अधिकारियों को जगाओ सीएम योगी का अस्पताल दिखाओ। भयंकर बीमार है गाजीपुर का जिला चिकित्सालय।

सुबह मार्कंडेय दूबे को वृद्धजन वार्ड का बेड नंबर 3 दिया गया जहां कोई पंखा नहीं था दोनों एसी महीनों से खराब थे।

शौचालय का टैंक टूट कर जलमल आ रहा था बाहर-

वृद्धजन वार्ड के बाहर शौचालय का पाइप और टैंक टूटा हुआ था जल-मल बाहर तक बिखरा हुआ।

अग्निशमन संयंत्र के पाइप तो हॉस्पिटल के भीतर थे किंतु बाहर की मशीनें पूरी तौर पर ध्वस्त थी।

वर्षों से खराब थे हैंडपंप-

200 सैया वाले जिला चिकित्सालय के बाहर दो इंडिया मार्का टू हैंड पंप जो पहले से ही प्लेटफार्म विहीन थे और वर्षों से उनमें पानी नहीं आता था।

हैंड पंप के सामने गड्ढों में मच्छरों का साम्राज्य था।

चिकित्सालय के सामने दो 108 एंबुलेंस खराब पड़ी थी।

खुले हुए थे बिजली के तार-

ब्रज भूषण दुबे ने कई स्थानों पर बिजली के खुले हुए तारों को भी अपने वीडियो में दिखाया।

इन समस्याओं पर ब्रज भूषण दुबे ने वीडियो 14 अगस्त की शाम को अपलोड किया और वीडियो का लिंक ट्वीट के माध्यम से प्रदेश के    मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित प्रधानमंत्री एवं गाजीपुर के डीएम इत्यादि को ट्वीट किया।

जिसका संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है उन्होंने जांच बैठाया।

कमियों व भ्रष्टाचार का है अभी पहला एपिसोड-

ब्रज भूषण दूबे ने कहा कि अभी यह तो नमूना मात्र है असली भ्रष्टाचार का संज्ञान यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री लेकर जांच कराएंगे तो मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल जिला चिकित्सालय के अधीक्षक एवं अन्य जिम्मेदार लोग जेल जाएंगे जिनकी जमानत भी नहीं होगी।

जिला चिकित्सालय के भ्रष्टाचार पर जांच बैठाए जाने से समग्र विकास इंडिया के नेता और प्रवक्ता गुल्लू सिंह यादव कुंभनाथ जयसवाल कैप्टन योगेंद्र यादव, सनाउल्लाह शन्ने भाई, विवेक कुशवाहा, दिवांशु पांडे, हनुमान बिंद, प्रमोद यादव, कमला सिंह यादव, राजन ओझा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।