हिन्दू भावनाओं को आहत करने वाले अश्लील गाने के विरुद्ध हिन्दू युवा वहिनी भारत ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

हिन्दू भावनाओं को आहत करने वाले अश्लील गाने के विरुद्ध हिन्दू युवा वहिनी भारत ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

हिन्दू युवा वाहिनी (भारत) के जिला अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने जिला प्रभारी एड भुवनेश चौधरी के नेतृत्व मे नगर कोतवाली थाने में हिन्दु युवा वाहिनी भारत के कार्यकर्ताओं के साथ में रिलीज अश्लील गाने को लेकर तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की संयोजक ने अवगत कराते हुए बताया कि किस तरह बॉलीवुड के चुनिंदा लोगो द्वारा समय समय पर सस्ती लोकप्रियता के लिए हिंदु भावनाओ को कभी फिल्मों द्वारा, कभी webseries द्वारा आहत किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला में कनिका कपूर व सन्नी लियोनी द्वारा एक कदम आगे बढ़कर "मधुवन" नामक एक अश्लील गीत बनाया गया है जिससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
महोदय बड़े ही दुख का विषय है कि "मधुवन में राधिका नाचे" जैसे गीत के बोलों पर इस गीत में सन्नी लियोनी अर्धनग्न अवस्था मे अश्लील नृत्य कर रही हैं। यही सर्वविदित है कि हिन्दू मान्यताओं में लाडली श्री राधा रानी जी व मधुवन का विशेष उल्लेख है तथा यह पवित्र स्थान श्री राधा रानी जी की लीला स्थली के रूप में भी विख्यात है जिसपर बहुत सी रचनाएं भक्तों ने लिखी है। लेकिन इस गीत में जानबूझकर सस्ती लोकप्रियता के लिए इन बोलों का प्रयोग अश्लील नृत्य में किया गया है जिस से समस्त हिन्दू समाज आहत हुआ है व समाज मे भारी रोष है। बॉलीवुड द्वारा लगातार हिन्दु अस्मिता पर किये जा रहे इन प्रहारों से हिंदुओं के सब्र का बांध टूट रहा है जो कभी भी अपने मानबिन्दुओं की रक्षा के लिए हिंसक रूप ले सकता है अतः समाज मे शांति व समन्वय के लिये ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
अतः प्रशासन से हिन्दू युवा वाहिनी भारत का आग्रह है कि इस षडयन्त्र में शामिल सन्नी लियोनी, कनिका कपूर व अन्य सभी लोगों पर मुकद्दमा कायम कर जेल भेजें व न्याय की स्थापना करें।

इस अवसर पर पीयूष शर्मा जिलाध्यक्ष (युवा मोर्चा), भरत पंडित नगर अध्यक्ष बुलंदशहर, निशांशू, अनुज गुप्ता, दीपांशु, प्रिंस उपस्थित रहे