एसपी के कार्यवाही में कहीं खुशी कहीं गम, मरदह थाना फिर चर्चा में 

एसपी के कार्यवाही में कहीं खुशी कहीं गम, मरदह थाना फिर चर्चा में 

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कार्यवाही में विभाग के निरीक्षक उप निरीक्षक पुरुष कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल भी बड़ी संख्या में दिखाई दे रहे हैं खासकर जनपद के मरदह थाने से पुलिस अधीक्षक की एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है मरदह थाने में तैनात 

हेड कांस्टेबल अशोक कुमार गिरी, रमेश चंद्र सरोज, हरेंद्र तिवारी और विजय प्रताप दुबे को पुलिस लाइन के लिए भेज दिया है

और वहीं प्रभारी विवेचना शेल निरीक्षक राजू दिवाकर को अतिरिक्त निरीक्षक थाना कोतवाली, उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह पुलिस लाइन से थाना नंदगंज ,उप निरीक्षक बृजेश्वर यादव पुलिस लाइन से थाना मरदह,हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार पुलिस लाइन से यू पी 112,

कांस्टेबल सोहन सिंह पुलिस लाइन से थाना मरदह, कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह थाना नोनहरा से थाना जमानिया, महिला कांस्टेबल ममता कश्यप थाना करंडा से सी सी टी एन एस थाना करंडा और महिला कांस्टेबल प्रियंका शुक्ला थाना नंदगंज से थाना जंगीपुर के लिए भेजा गया है। इस कार्यवाही से यह तो साफ है की पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह किसी भी हालात में पुलिस विभाग की किरकिरी कराने वालों को छोड़ने के मूड में नहीं हैं।