नारीशक्ति ने शुरुआत की गाजियाबाद में प्रदूषण कम करने मुहिम

गाजियाबाद।PNI News। प्रदूषण की सबसे बड़ी वजहों में से एक प्लास्टिक है। इसी को लेकर गाजियाबाद में प्लास्टिक के खिलाफ एक मुहिम की शुरुआत की “सेव अर्थ मिशन” नाम की संस्था ने। आज लगभग 178 रेसीडेंशीयल सोसाइटी इससे जुड़कर प्लास्टिक रीसायकल मे अपना योगदान दे रही हैं और बीते डेढ़ सालों में अब तक लगभग 38 हजार किलो प्लास्टिक रीसायकल हो चुका हैं।
क्रोस्सिंग रेपब्लिक में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता संगीता सिंह अपनी टीम मुस्कान के सभी नारिशक्ति के साथ इस मुहिम को अपनी सोसाइटी मे सफलतापूर्वक चला रही हैं।
संगीता सिंह के अनुसार रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले अधिकतर प्रोडक्ट प्लास्टिक की पैकिंग या फिर प्लास्टिक के डिब्बों में आते हैं. आमतौर पर लोग प्लास्टिक के खाली डिब्बों एवं पन्नियों को कूड़े में फेंक देते हैं. कूड़े में फेंके जाने पर प्लास्टिक की पन्नियों और खाली डिब्बों का ठीक प्रकार से निस्तारण नही हो पाता है, जिससे कि आगे चलकर प्लास्टिक के डिब्बे पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं. कई बार तो यह खाली डिब्बे नालों के रास्ते नदियों में प्रवेश कर जाते हैं जिससे कि नदियां प्रदूषित होती हैं.
संगीता सिंह के प्रयास से अब सोसायटी के अधिकतर लोग प्लास्टिक इक्कठा करके रीसाइक्लिंग के लिए प्लास्टिक आईपीसीए को दे रहे हैं जो की प्लास्टिक को रीसायकल कर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बनाते हैं, साथ हीं इससे पर्यावरण भी संरक्षित हो रहा है।
संगीता सिंह के साथ इस अभियान में उनकी टीम “मुस्कान” के अन्य सदस्य संतोष, अर्चना, तनु, रीना, आदी भी सफलतापूर्वक पर्यावरण संरक्षण में जुटे हुए हैं। इन सब का विश्वाश है की उनके प्रयासों से हमारी अगली पीढ़ी को एक स्वचछ वातावरण मिल सकेगा।