खेल खेल में मिली मौत

खानपुर। थानाक्षेत्र के घोघवां गांव में खेल-खेल में पोखरे में मेढक पकड़ने के चक्कर में एक 5 साल के बच्चे की पोखरे में डूबकर मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार की शाम जिला वनवासी के तीन बच्चों में बीच का 5 साल का बॉबी वनवासी खेल रहा था। खेलते-खेलते वो घर से कुछ दूर पोखरे के किनारे चला गया। इस बीच बारिश के चलते वहां बोल रहे मेढक की आवाज सुनकर बॉबी अपने एक छोटे चचेरे भाई को किनारे बिठाकर खुद मेढक पकड़ने पानी में उतर गया और गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। कुछ देर बाद पानी में जब भाई बाहर नहीं आया तो वहां बैठा छोटा भाई घर चला गया। वहां जब परिजनों ने बॉबी के बारे में पूछा तो उसने टूटी फूटी भाषा में बॉबी के पानी में उतरने की बात बताई। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन भागते हुए पोखरे के किनारे पहुंचे तो बॉबी का शव पानी में उतराया दिखाई पड़ा। मासूम बेटे के शव को देखकर मां कुंती देवी दहाड़ें मारकर रोने लगी। वहीं गांव में मातम फैल गया। मजदूरी कर परिवार चलाने वाले मृतक का पिता जिला वनवासी भी बेटे का शव गोद में लेकर बिलखने लगा।