सांसद अफजाल अंसारी पर हुआ एक्सन 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर । पुलिस ने आज सांसद अफजाल अंसारी जो की माफिया मुख्तार अंसारी के भाई हैं पर बड़ी कार्रवाई करते हुये उनकी करीब 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है।एसपी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की ग़यी।एसपी की आख्या पर जिलाधिकारी एम पी सिंह ने 22 जुलाई को उत्तर-प्रदेश गिरोह बंध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 की 14(1) के तहत कुर्की का आदेश जारी किया था और कुर्की की कार्रवाई की गई।
मुहम्मदाबाद तहसील के मौजा माँचा,पनेठा परगना,मौजा नरसिंहपुर के तरई परगना व खरडीहा परगना की चार जमीनों को पुलिस ने कुर्क किया है।सभी जमीनों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त की ग़यी है जिनकी कीमत एसपी के अनुसार करीब 15 करोड़ रुपये है।एसपी ने सांसद के लिये साफतौर पर अपराधी शब्द का प्रयोग करते हुए उनकी संपत्तियों की कुर्की की बात कही।