हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गोवर्धन पर्व, भव्य झांकीयो ने सभी को मंत्र मुग्ध

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गोवर्धन पर्व, भव्य झांकीयो ने सभी को मंत्र मुग्ध

नोएडा। भारतीय पर्व आयोजन समिति और RW&CS सेक्टर 26 नोएडा के तत्वाधान में राजेश सिंहल एवं डी. के. मित्तल के सहयोग से गोवर्धन पूजा तथा झांकी दर्शन का भव्य आयोजन क्लब 26 में आयोजित किया गया। 

सुधीर मित्तल ने बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को यह अन्न कूट महोत्सव मनाया जाता है, इस दिन गोवर्द्धन पूजा पर अन्न कूट का उत्सव मनाया मनाया गया, अन्न कूट महोत्सव एवं गोवर्धन पूजा पर कामनाएँ अनंत शुभ कामनाएँ आपस में दी और ली गई । 

राजू प्रिंस एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा मंत्र मुग्ध संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा की गई, छप्पन भोग अर्पण किए गए और श्रद्धा पूर्वक श्री गिरिराज जी की परिक्रमा की गई, उसके बाद  भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया।

सीए डॉक्टर मनोज अग्रवाल एवं सुश्री शिवानी अग्रवाल मुख्य यजमान, छप्पन  भोग सहयोग इंजीनियर डी के मित्तल एवं सुश्री सुनीता मित्तल ने दिया एवं भोजन प्रसाद सहयोग राजेश अरोड़ा और राजेश सिंगला ने किया।

 गोविंद शर्मा अध्यक्ष RW&CS सेक्टर 26 और एनके जैन सचिव RW&CS सेक्टर 26, ओपी बंसल उपाध्यक्ष और एस सी मित्तल उपाध्यक्ष RW&CS Sector 26 इसके साथ आस्था के साथ जुड़े रहे