श्रीजी गौसदन में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा महोत्सव

श्रीजी गौसदन में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा महोत्सव

नोएडा:  सेक्टर-94 स्थित श्रीजी गौसदन में गोवर्धन पूजा का महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

इस महोत्सव में बृजवासी श्रीमती राधा शर्मा एंड ग्रुप के संगीतमय भजन और पंडित विनोद शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रों से श्री गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना और वदंन व गोवर्धन महाराज जी के गगन भेदी नारों, संकीर्तन नाम और श्रद्धालुओं व भक्तों को झूमते व नृत्य करते हुए देखा गया । 
ज्ञातव्य हो कि श्रीजी गौशाला नोएडा महानगर की सबसे बड़ी और बेहद  व्यवस्थित गौशाला में से एक है।

सूत्रों के अनुसार यहां ढाई हजार से भी अधिक गौवंशज निवास करते हैं, उन्हें यहां पर चिकित्सीय व समस्त प्रकार की वांछित सुविधाएं मिलती हैं और आज के महोत्सव में, यहां तीन से चार हजार धर्म- परायण लोगों की मौजूदगी ने अपने अराध्य की आस्था को और भी सुदृढ बना दिया।
हवन और पूजन के बाद अन्नकूट का भंडारा भी बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। गोवर्धन पूजा के मुख्य यजमान अक्षय गर्ग रहे।

इस कार्यक्रम में, श्रीजी गौ सेवा सदन के अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल और महासचिव  सुशील भारद्वाज और कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, डॉ टी एन गोविल व एन के अग्रवाल और सांसद प्रतिनिधि संजय बाली और कृष्णगोपाल अग्रवाल, सीए महेश बाबू गुप्ता एवं विनय अग्रवाल व प्रमोद शर्मा और एम के अग्रवाल और सीए राकेश अग्रवाल व टी एन चौरसिया व राजीव अग्रवाल व प्रताप मेहता सहित नोएडा महानगर के हजारों गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।