पशु तस्करों को रोकने में घायल हुऐ सिपाही का ईलाज के दौरान हुआ मौत

पशु तस्करों को रोकने में घायल हुऐ सिपाही का ईलाज के दौरान हुआ मौत

गाज़ीपुर । जिले में पशु तस्करों की तादात ज्यादा बढ़ चुकी है अब उनकी हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि कभी पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी करते हैं तो कभी पुलिस के बैरकेटिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ जाते हैं कुछ ऐसा ही मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के पहुँची उर्फ मदनही निवासी पुलिस कांस्टेबल के साथ हुआ जो तस्करों को रोकने के लिए आगे बढ़ा लेकिन पशु तस्करों ने अपनी गाड़ी को नहीं रोका और बैरकेटिंग को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गए जिस पर कांस्टेबल को गम्भीर इलाज के दौरान मंगलवार को वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी ।

मिली जानकारी के अनुसार नंदगंज क्षेत्र के पहुंची उर्फ मदनही के संदीप सिंह 2005 में पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे। इस समय सोनभद्र जिले के रायपुर थाने में कार्यरत थे।बीते 13 को रात ड्यूटी पर थे। उसी समय पशु तस्करों की पशुओं से भरी पिकअप आते दिखाई दी।उसे रोकने के लिए बैरियर लगा दिए पिकअप चालक ने बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गई।और बैरियर टूटकर उनके पेट में घुस गया और वह पीछे गिर गए जिसे सिर में भी गंभीर चोट आई।जिन्हे ईलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई।मृतक सिपाही दो भाई में बड़े थे।मृतक अपने पीछे पत्नी खुशबू सिंह दो लड़के सम्राट व विशाल को छोड़ गए।माता कमला देवी व पत्नी खुशबू का रोरोकर बुरा हाल है।फ़ोटो