नशा मुक्ति केन्द्रों में हुई मौतों के मामले में जनता से कटते नज़र आ रहे है नोडल अधिकारी - रचना











जिले में नशा मुक्ति केंद्रों में हाल ही में हुई दो मौतों के विषय में नशा मुक्त भारत अभियान के जिला नोडल अधिकारियों को अपने कार्यो के प्रति सजग रहने की हाल ही में बीटा 2, ग्रेटर नोएडा में रखी गयी प्रैस वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता रचना वशिष्ठ ने की अपील।
रचना का कहना है कि लम्बे अरसे से जिले के नोडल अधिकारी गौतम बुध नगर में अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केन्द्रों में हुई मौतों के मामले में मीडिया व जनता से कटते नज़र आ रहे है।
जिले में पिछले छह वर्ष से अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में और हाल ही में नॉएडा में हुई नशा मुक्ति केन्द्रों में दो मौतों के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसी अनहोनियों की ज़िम्मेवारी नशा मुक्ति केन्द्रों से ज्यादा जिले के नॉडल अधिकारियों की है जो 6 साल में आज तक चेते ही न हैं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं स्टेट मैन्टल हैल्थ ऑथोरिटी की 2017 नियमावली के अंतर्गत नशा मुक्ति केन्द्रों के कानूनी प्रावधानों के प्रति।
कार्यक्रम में मौजूद हग्स लाइफ हॉलिस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र परामर्श एवं प्रशिक्षण केन्द्र के अध्यक्ष लवलिट पीर ने बताया कि ज़रूरत है कि नोडल अफसर आगे बढ़ कर नशा मुक्ति केन्द्रों के संचालकों से मिले तथा अपनी टीम गठित करके उचित कानून सरकारी गाइडलाइंस व ट्रेनिंग दें क्योंकि नशा एक स्थिर महामारी है और सरकार द्वारा नशे के इलाज के प्रावधान तो हैं किन्तु नशे से पीड़ित पुनर्वास उपलब्ध न हैं और ऐसे में तमाम खुले हुए नशा मुक्ति केन्द्र सरकार की नशे के रोकथाम की नीतियों के विकल्प बन सकते हैं।
लवलिट ने बताया कि तीन सौ के करीब नॉएडा में नशा मुक्ति केंद्रों को समय रहते नोडल अधिकारियों द्वारा ज्ञान मार्गदर्शन, उचित जानकारी व अहम कानूनी शिक्षा मिलती रहती तो जान न गवाते अनेक नशे का इलाज पाते यूवक, बेसहारा नशा मुक्ति केंद्रों में, आगे बताया कि ज़रूरत है नोडल अधिकारियों के ज़मीनी स्तर पर नशा मुक्ति केंद्रों से जुड़ने व उचित प्रावधान आगे आकर प्रदान करने की ताकि मानसिक स्वस्थ रहे नशे से पीड़ित व उनका परिवार।
कार्यक्रम में हग्स लाइफ हॉलिस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र परामर्श एवं प्रशिक्षण केन्द्र के अध्यक्ष लवलिट पीर, साथ में राष्ट्रपति सम्मानित प्रदीप गोयल विकल्प नशा मुक्ति केंद्र अध्यक्ष, रवि झकमोला रमा नशा मुक्ति अध्यक्ष, एडवोकेट मोनू उर्फ धर्म भाटी, प्रदीप सैनी, बिट्टू, प्रखर, साहिल, एडवोकेट लोकेश श्रीवास्तव, पार्थ, अर्जुन सिंह, ललित, नक्श, विकास, शुभम भाटी, डॉ अरविन्द नागर, हर्षित, व हज़ारों की संख्या में छात्र प्रतिभागी रहे।



