डॉ कपिल देव रावत ने दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से की मुलाकात, जल्द हो सकते है भाजपा में शामिल
1.
प्रताप सिंह रावत - उत्तरकाशी
समाजसेवी डॉ कपिल देव रावत ने दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से की मुलाकात। सूत्रों की माने तो कपिल देव रावत ने पिछले 2 दिनों में दिल्ली में भाजपा के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही कपिल देव भाजपा में शामिल हो सकते है। डॉक्टर कपिल देव रावत ने आज दिल्ली में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राज्य सभा सांसद अनिल बलुनी तथा केंद्रीय रक्षा, पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपिल देव अपनी पूरी युवा टीम के साथ जल्द ही भाजपा की सदस्यता ले सकते है। समाज सेवी कपिल देव रावत जहां पिछले कई सालों से समाज के कई मुद्दों में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं वहीं अब उनकी भाजपा से मुलाकात को निकाय चुनाव की और इशारा बताया जा रहा है।
बड़कोट नगर पालिका चुनाव को लेकर जहां एक तरफ सियासी हलचलें तेज हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ कपिल देव का भाजपा में शामिल होना किसी बड़े संकेत की और इशारा है। मिडिया से बातचीत करते हुए कपिल देव ने निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी की इच्छा जताते हुए कहा कि जल्द ही सारी चीजें जनता के सामने रखेंगे वहीं उन्होंने कहा की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मेरा मिलना मेरे राजनैतिक जीवन की प्रारंभिक शुरुआत है।