धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय बने कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी

धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय बने कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी

गाज़ीपुर दो महीने से रिक्त चल रही कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी की कुर्सी को अब नए थानेदार मिल गए हैं।गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह के द्वारा देर रात जारी आदेश के मुताबिक पुलिस लाइन से धर्मेंद्र कुमार पांडेय को अब कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है।जबकि पुलिस लाइन से रामसजन नागर को करंडा थाने की कमान सौंपी गई है। मालूम हो कि दो महीने पूर्व कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह का स्थानांतरण करते हुए शहर कोतवाल बनाया गया था तभी से कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का पद रिक्त चल रहा था।