लाखों के गांजा व चार पहिया के साथ विपिन सिंह सहित चार गिरफ्तार

लाखों के गांजा व चार पहिया के साथ विपिन सिंह सहित चार गिरफ्तार

गाजीपुर स्वाट टीम, सर्विंलास टीम व कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही। वर्तमान समय में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मो0बाद के कुशल निर्देशन में दिनांक 11.04.2023 को स्वाट टीम, सर्विलास टीम व कोतवाली मो0बाद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कि बिहार की तरफ से 02 अदद चार पहिया वाहन से कुछ लोग भारी मात्रा मे गाँजा लेकर गाजीपुर की तरफ आ रहे हैं जिन्हे यदि सतर्कता के साथ घेरा बन्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है सूचना पर उपरोक्त टीमों द्वारा बहद ग्राम अहिरौली ब्रेकर के पास से गिरफ्तार किया गया क्षेत्राधिकारी मो0बाद को अवगत कराते हुए उनकी मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी/बरामदगी/गिरफ्तारी की गयी और पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दोनो कारो में अवैध गांजा है इसलिए हम लोग भाग रहे थे तथा हम लोग बिहार/उड़िसा से सस्ते दामो पर गाँजा लाकर आस-पास के जिलो में ज्यादा कीमत लेकर बेचते है और उन पैसो से अपना शान-शौक पूरा करते है गिरोह का मुख्य सरगना विपिन सिंह S/O स्व0 रामनगीना R/O गौरा PS सादात जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष को सन 2021 में STF व भांवरकोल पुलिस द्वारा गांजा तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, सम्बन्धित थाने पर मु0अ0स0 78/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 गिरफ्तार अभियुक्तगण में मुख्य रुप से 

1.राहुल यादव पुत्र रमेश यादव निवासी मधुवन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष

2. मनहर शर्मा S/O गोपाल शर्मा S/O वासुपुर PS सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 26 वर्ष

3. योगेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी गौरा थाना सादात जनपद गाजीपुर उम्र 32 वर्ष

4. विपिन सिंह S/O स्व0 रामनगीना R/O गौरा PS सादात जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।