लायन्स आई हॉस्पिटल ने किया 18 मरीजो के मोतियाबिंद का ऑपरेशन

लायन्स आई हॉस्पिटल ने किया 18 मरीजो के मोतियाबिंद का ऑपरेशन

गाजियाबाद। लायंस क्लब द्वारा आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु ग्राम वैलाना तहसील सिकंदराबाद जिला बुलन्दशहर में शिविर लगाया गया। जहां उपस्थित मरीजों की आंखों की जॉच लायन्स आई हॉस्पिटल गाज़ियाबाद के डॉक्टर लतीशा द्वारा किए जाने पर 18 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाए गए। जिनकी शुगर व बीपी की जांच करने के बाद इन्हें सुविधाजनक वाहनों द्वारा लायंस आई हॉस्पिटल कवि नगर गाजियाबाद में पहुंचाया गया। और 4 अप्रैल 2023 को इन सभी मरीजों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन संपन्न कराया गया। सभी मरीजों की आंखों की पट्टी खोल कर जांच कर एक हफ्ते की दवा और काले चश्मे देकर वैलाना गांव वापस पहुंचा दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम की  व्यवस्था एवम सफलता का विषेश श्रेय सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे लायन्स क्लब नोएडा के सक्रिय कार्यकर्ता और लायंस डिस्ट्रिक 321सी 1 के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन उमेश कुमार को जाता है। लायन विपिन बंसल सिंह, लायन पूनम गुप्ता, लायन राजेश सिंघल, लायन साधना सिंघल और कई अन्य लायन मेंबरों के सहयोग के साथ साथ लायन सदस्य लायन अशोक श्रीवास्तव जी संस्थापक नवरत्न फाउंडेशन की सक्रिय सहभागिता से अट्ठारह बुजुर्गों के आंखों की रौशनी वापस लौट आई। ग्राम बैलाना के अति विशिष्ट समाजिक कार्यकर्ता श्री बलराम काका का बेहद सराहनीय सहयोग रहा।

लायन्स आई हॉस्पिटल कवि नगर गाज़ियाबाद से 5 अप्रैल मरीजों की छुट्टी करवा कर उचित वाहनों द्वारा ग्राम वैलाना पहुंचा दिया जाएगा। आगे भी यदि किसी को भी मोतियाबिंद हो और वह आर्थिक रूप से कमजोर हो तो वह लायन उमेश कुमार को मोबाइल नम्बर 9899046565 पर संपर्क करें।