आरडब्ल्यूए - 35 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह संपन्न
नोएडा। आरडब्ल्यूए सैक्टर- 35 नोएडा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह सैक्टर -35 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बहुत भव्य हुआ। नवनिर्वाचित टीम के अध्यक्ष महीपाल सिंह ने एन पी सिंह (अध्यक्ष -डीडीआरडब्ल्यूए), योगेन्द्र शर्मा (अध्यक्ष -फोनरवा) के के जैन (महासचिव -फोनरवा) एवं चुनाव कमेटी ( के के शुक्ला, देवेन्द्र पाण्डेय एवं ए के भटनागर) का पुष्प गुच्छ देकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
देवेन्द्र पाण्डेय (पूर्व आईएफएस अधिकारी) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री एन पी सिंह एवं श्री योगेन्द्र शर्मा जी ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
महीपाल सिंह को अध्यक्ष, आर के रैना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव अग्रवाल को उपाध्यक्ष, राजीव चौधरी को महासचिव, अनिल तलवार को कोषाध्यक्ष, सीके त्यागी को सचिव एवं एस के चौपड़ा को सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में अनेको आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों विजय भाटी, संजीव कुमार, अनिल सिंह, अनिल खन्ना, राजीव कुमार, पवन यादव के साथ -साथ सैक्टर ३५ नोएडा के नागरिक उपस्थित रहे।


