एस.एन. गंजू मेमोरियल इंग्लिश वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नोएडा। विश्व भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा में दिनांक 4 नवम्बर 2025 को एस. एन. गंजू मेमोरियल इंग्लिश वाद विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता एस एन गंजू (भूतपूर्व जनरल सेक्रेटरी विश्व भारती विमेन वेलफेयर एसोसिएशन) की याद में प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों में तार्किक सोच, अभिव्यक्ति कौशल एवं संवाद क्षमता के विकास हेतु आयोजित की जाती है।
इस प्रतियोगिता में दिल्ली एन.सी.आर. के 16 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। वाद-विवाद का विषय था — “Economic Growth Should Not Come at the Cost of Environmental Protection ” अर्थात “आर्थिक विकास की कीमत पर पर्यावरणीय संरक्षण नहीं होना चाहिए।” कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता गंजू एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य एम एल नक्खासी, विजय कुमार गंजू तथा श्रीमती सरोज कौल, सभी विभाग प्रमुखों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम एस. एन .गंजू की याद में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, उनके उत्कृष्ट कार्यों से आज विद्यालय अपने उत्कर्ष पर है।
प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। सभी वक्ताओं ने वर्तमान समय में आर्थिक प्रगति और पर्यावरण संतुलन के बीच आवश्यक सामंजस्य पर प्रकाश डाला। उनके तर्क, उदाहरण और प्रस्तुति शैली अत्यंत प्रभावशाली रही, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर रोलिंग ट्रॉफी विश्व भारती द्वारका के द्वारा जीती गई।विषय के पक्ष में सबसे अच्छा बोलकर विश्व भारती द्वारका ने सर्वश्रेष्ठ वक्ता का स्थान तथा विषय के विपक्ष में बोलकर डी पी एस नोएडा ने सर्वश्रेष्ठ वक्ता का स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा की शांभवी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेज़ी विभाग द्वारा श्रीमती रूपिंदर कौर द्वारा किया गया तथा निर्णायक मंडल में प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया।निर्णायक मंडल में श्री अनु गोयल,श्रीमती विन्नी माथुर एवं मिस रूपिका गुप्ता रहीं। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
एम. एल . नक्खासी (वाइस प्रेसिडेंट ,विश्व भारती पब्लिक स्कूल) ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में विवेकपूर्ण चिंतन और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करती हैं।


