वेव सिटी के विकास कार्यों में आई तेजी
धरना—प्रदर्शन के कारण विकास कार्यों में आ रही थी बाधा
गाजियाबाद। वेव सिटी के विकास कार्य में तेजी आ गई है। अराजक तत्वों की ओर से किए जा रहे जबरन धरना—प्रदर्शन के कारण जहां विकास कार्य बाधित हो रहा था वहीं स्थानीय निवासियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से यहां विकास कार्यों में तेजी देखी जा रही है।

वेव सिटी में रहने वाले स्थानीय निवासियों ने बताया कि प्रदर्शन के कारण निर्माण कार्य में बाधा पहुंचती थी क्योंकि निर्माण कार्य के लिए आने वाली सामग्री को किसानों द्वारा बाधित कर दिया जाता था। जिसकी वजह से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। अब प्रदर्शन खत्म होने से निर्माण कार्य सुचारु रुप से चल रहा है।
गौरतलब है कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और नई दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से अच्छी कनेक्टिविटी के कारण वेव सिटी की लोकेशन लोगों को प्रभावित कर रही है। इसी वजह से लोग भीड़—भाड़ वाली जगह से निकलकर वेव सिटी में अपना ठिकाना बना रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने यहां प्लॉट भी खरीदा हुआ है ताकि अपने हिसाब से निर्माण कार्य करा सकें। एक रिपोर्ट के अनुसार, वेव ग्रुप ने 2009-10 में राज्य की हाई-टेक टाउनशिप नीति के तहत तकनीक-एकीकृत घरों और विशाल हरित क्षेत्र के साथ टाउनशिप परियोजना शुरू की थी। जो अब एक बड़ा आकार ले चुकी है। बीच में किसानों के विरोध के कारण परियोजना पर जरुर असर पड़ा था लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद परियोजना सुचारु रुप से चल रही है। जिसके कारण अब यहां खरीददारों की मांग भी बढ़ती जा रही है।
वेव सिटी की लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि यहां रहने वाले स्थानीय निवासियों को जहां पर्यावरण अनुकूल माहौल मिल रहा है वहीं सुरक्षित वातावरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इसकी प्लानिंग इस तरह से की गई है कि मध्यम वर्ग के लोग भी अत्याधुनिक सुख सुविधाओं का आनंद एक जगह प्राप्त कर सकते हैं। इस सिटी की मास्टर प्लानिंग दुनिया के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग फर्म ने किया है जिसकी वजह से यह परियोजना केवल गाजियाबाद की नहीं बल्कि देश भर की अनूठी परियोजनाओं में से एक है।


