2 अगस्त को आम आदमी पार्टी राजधानी लखनऊ में करेगी स्कूल बचाओ आंदोलन - संजय सिंह

2 अगस्त को आम आदमी पार्टी राजधानी लखनऊ में करेगी स्कूल बचाओ आंदोलन - संजय सिंह

नोएडा– उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा 27,000 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के विलय और बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने ‘स्कूल बचाओ अभियान’ के ज़रिए अपना विरोध तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को नोएडा में आयोजित प्रेस वार्ता में आप यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी की दलित बस्तियों और पिछड़े समाज के गांवों में हाहाकार मचा है। योगी सरकार द्वारा साजिशन इनके बच्चों को अनपढ़ बनाने की लिए स्कूल बंद किया गया है।

डबल इंजन कि सरकार चाहती है कि गरीबों के बच्चे अनपढ़ रहें और सरकारी शिक्षा से दूर हो जाएं। लेकिन हम इस पर चुप नहीं बैठेंगे और स्कूल बचाओ अभियान को और मजबूती देते हुए आम आदमी पार्टी 2 अगस्त को लखनऊ में एक बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान संजय सिंह ने हेल्पलाइन नंबर - 75 0004 0004 जारी कर जनता से अपील करते हुए कहा कि "2 अगस्त से पहले इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम आदमी पार्टी के इस आंदोलन का हिस्सा बनिए।" 

सांसद संजय सिंह ने कहा- मिड डे मील में रोटी नहीं है, टॉयलेट नहीं हैं, इमारतें जर्जर हो चुकी हैं, ऐसे में जान का जोखिम होने के चलते बच्चों की संख्या कम होती है। लेकिन सरकार जिसे स्कूलों में जरूरी सुविधाएं देनी चाहिए वह स्कूल बंद कर रही है। ये भाजपा की डबल इंजन सरकार की बड़ी नाकामयाबी है। यूपी में शराब की दुकान आधा किलोमीटर पर मिल जाएगी लेकिन स्कूल नहीं मिलेंगे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जब सर्वे किया तो पता चला कि मर्जर होने से अब स्कूल बहुत दूर हो गए है, रास्ते में हाइवे, रेलवे क्रॉसिंग, जंगल और जानवरों के बीच से बच्चे गुजरने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इस पर आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी। पूरे मामले को संसद में उठाएंगे। सड़क से लेकर संसद तक जाएंगे।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि देवरिया में योगी सरकार ने 33 विद्यालयों को मर्ज करने का फैसला वापस लिया है, यह आम आदमी पार्टी के आंदोलन का असर है। लेकिन यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा जब तक सरकार स्कूलों को विलय करने के फैसले को वापस नहीं लेती।

उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी दिलीप पांडे ने कहा की प्रदेश सरकार की वरीयता में उत्तर प्रदेश के नौ निहालों का भविष्य है ही नहीं। योगी सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमको उत्तर प्रदेश के बच्चों की शिक्षा से कोई सरोकार नहीं है बल्कि एक्साइज के जरिए पैसा कमाने से मतलब है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के दलित अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की योगी सरकार की ये सोची समझी रणनीति है। दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह साबित कर दिया की शिक्षा के अलावा कोई ऐसा रास्ता नहीं है जो पीढ़ियों को बदल सके। उत्तर प्रदेश के लोगों ने भी शिक्षा के इस महत्व को समझा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को शिक्षा के महत्व और बच्चों के भविष्य से वास्ता है वह आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करके स्कूल बचाओ अभियान से जुड़े और और अपना नैतिक समर्थन भी दें।

इस मौके पर यूपी के सह प्रभारी अनिल झा ने कहा मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए और सरकार को यह तय करना पड़ेगा कि वह 27000 से ज्यादा मधुशालाएं खोलेंगे, या 27000 पाठशालाएं बंद करेंगे। अनिल झा ने कहा कि शिक्षा आम आदमी पार्टी का मुख्य विषय रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित और अल्पसंख्यकों की यह स्थिति है कि 72% से अधिक बच्चे प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा से बाहर निकल जा रहे हैं। यह इस सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है और हम इस मुद्दे को जनता के बीच में लेकर जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी विशेष रवि ने कहा कि एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में स्कूलों की संख्या को बढ़ाने और शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है, वहां आखिर ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि प्रदेश सरकार को स्कूल बंद करने पड़ गए। योगी सरकार की यह कार्रवाई तालीम पर ताला लगाने की है। आम आदमी पार्टी इसका पूरी तरह विरोध करती है।

अंत में आप सांसद संजय सिंह ने अपील की कि समाज के सभी लोग, अभिभावक और सामाजिक संगठन "फ़ोन लगाओ स्कूल बचाओ" की इस मुहिम से जुड़ें। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें – 75 0004 0004 और 2 अगस्त को लखनऊ में होने वाले आंदोलन से जुड़कर बच्चों के भविष्य को बचाने का काम करें। जिससे प्रदेश में तेज़ी से बंद किए जा रहे स्कूलों के बच्चों और अभिभावकों की आवाज़ को सो रही सरकार के कानों तक पहुंचाया जा सके। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तर्ज पर यूपी के हर बच्चे के लिए गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष राकेश अवाना,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना,किसान प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष अशोक कमांडो,कैलाश शर्मा,प्रशांत रावत,गौरव गौतम,नितिन प्रजापति जीतू भाटी, सीएम चौहान,दिशा चेंबर,मुन्ना गुप्ता,इम्तियाज अहमद प्रदीप सुनैया,विजय श्रीवास्तव, जयकिशन जयसवाल,प्रदीप धीमान,परशुराम चौधरी,केशव उपाध्याय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।