15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

15  लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

 गाजीपुर अवैध कच्ची बनाने व बिक्री करने वाले शराब तस्कर तथा थाना भांवरकोल, गाजीपुर के गैगेंस्टर एक्ट में वांछित एक नफर अभियुक्त की गिरफ्तारी करते हुए उसके कब्जे से 15 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब 200 ग्राम नौसादर 200 ग्राम यूरिया व बरामद करने में कोतवाली, पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।

 पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, थाना कोतवाली गाजीपुर के निर्देशन मे आज दिनांक 22.01.2023 को उ0नि0 कृपाशंकर उपाध्याय, का0 जमील अंसारी, का0 रघुवंश पाण्डेय द्वारा मुखबीरी सूचना के आधार पर अपमिश्रित अवैध कच्ची बनाने व बिक्री करने वाले शराब तस्कर तथा थाना भांवरकोल, गाजीपुर के गैगेंस्टर एक्ट में वांछित अभि0 शैलेश उर्फ झुन्नू S/O रामजियावन R/O सेमरा चक फैज थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से कुल 15 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब 200 ग्राम नौसादर 200 ग्राम यूरिया व बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली, गाजीपुर में अन्तर्गत धारा अन्तर्गत धारा 272 IPC व 60 EX Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।