एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह से मिला किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल

एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह से मिला किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल


नोएडा।PNI News। किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी के नेतृत्व में एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह से मुलाकात की। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि एसआईटी से प्रभावित जगनपुर अफजलपुर अटटा फतेहपुर और दनकौर तीनों गांव के किसान पिछले लंबे समय से मूल मुआवजा की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारी एसआईटी का बहाना बनाकर गुमराह कर देते हैं इसी संबंध में आज एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह एसडीएम संजय सिंह पटवारी विनय कुमार से कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। बैठक में चकबंदी से संबंधित अन्य अधिकारी नहीं होने की वजह से सभी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार 13 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार में 10:30 बजे किसान एकता संघ की बैठक तीनों गांवों से संबंधित किसानों के मुआवजे को लेकर और यूपीपीसीएल से प्रभावित किसानों की बिजली की समस्याओं को लेकर होगी।

इस मौके पर राजेंद्र नागर, डॉ विकास प्रधान, बृजेश भाटी, कृष्ण नागर, विजयपाल नागर, नरवीर नागर, दीपक नागर आदि लोग मौजूद रहे!।