बिजली का करंट लगने से युवक की मौत, मचा कोहराम

मनिहारी (गाजीपुर)। बिजली का करंट लगने से शादियाबाद थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शादियाबाद थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव निवासी राकेश निषाद उर्फ सिंटू पुत्र स्व. बाढ़ू निषाद उम्र ( 23) सुबह लगभग 6.30 बजे के करीब खेत के तरफ गया हुआ था कि खंम्भे की छरकी में उतरे करेंट की जद में आने से झुलस गया।बगल मे जामुन के पेड़ पर जामुन खा रहे छोटे बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन कर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने आनन-फानन में तार को पीटकर युवक से अलग किया और उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर गए
जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी मौत के बाद परिजनों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। बचपन में पिता की मौत के बाद मां का भरोसा था राकेश।सेना में भर्ती के लिए प्रतिदिन युवकों के साथ सुबह ग्राउंड पर दौड़ लगाने जाता था।सेना भर्ती नहीं आने के कारण वह अपना
घर परिवार चलाने के लिए जौनपुर जिले में आईटीआई कालेज में संविदा पर नौकरी के लिए एक सप्ताह पहले इंटरव्यू देकर आया था।और उसे शनिवार को ही वहां ज्वाइन करना था।और वह शनिवार को जौनपुर जा भी रहा था। लेकिन कुछ मिनट लेट होने के कारण इसकी ट्रेन छूट गई ।तब यह कालेज को फोन से ट्रेन छूट जाने की सूचना दी तो कालेज से सोमवार को आने की बात कह कर घर वापस जाने के लिए कहा गया।राकेश अपने घर वापस आ गया।सुबह जल्दी से खेती का काम निपटा कर जौनपुर जाने की तैयारी में था।पर काल बन कर खड़े उस तार के चपेट में आ कर झुलस गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।