महाबली द ग्रेट खली जूडे कबड्डी टीम यमुना योद्धा से
नोएडा। डब्ल्यूडब्ल्यूई हैवीवेट सुपरस्टार और चैंपियन महाबली द ग्रेट खली ने यूपीकेएल लीग में नोएडा इअंडोर स्टेडियम में खेलने वाली टीम यमुना योद्धा के मालिक राहुल शर्मा से मुलाकात की और उन्हें और उनकी टीम को अगामी लीग में विजयी होने की शुभकामना दी।
द ग्रेट खली ने राहुल शर्मा को भरोसा दिलाया कि पूरी लीग के दौरान टीम कैंप से जुड़कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे और अपने अनुभव के आधार पर खिलाड़ियों को मनोवैज्ञानिक तौर पर जीत की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार करेंगे।
द ग्रेट खली ने बताया कि विनय तेवतिया उनके पसंदीदा कबडडी खिलाड़ी हैं। जोकि यमुना योद्धा की तरफ से ही खेलने वाले हैं ।
द ग्रेट खली ने यमुना योद्धा टीम मालिक और नोएडा के निवासी राहुल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि इस पहले सीजन में यूपीकेल लीग पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक खिलाडी पौधा रोपण भी करेंगे। द ग्रेट खली स्वयं इस मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा ऐसी मुहिम से खेलप्रेमियों और प्रकृतिप्रेमियों में टीम यमुना योद्धा को अपार जनसमर्थ मिलेगा।
गौरतलब है, उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग 11 जुलाई से 25 जुलाई तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेली जाएगी और जिसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टी3 और डीडी स्पोर्ट्स में शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक 11 जुलाई से 25 जुलाई तक किया जाएगा।