क्षेत्रीय संवाददाताओं को विधायक ने नव वर्ष पर किया सम्मानित 

क्षेत्रीय संवाददाताओं को विधायक ने नव वर्ष पर किया सम्मानित 

गाज़ीपुर। जखनियां विधायक बेदी राम ने अपने पार्टी कार्यालय हंसराजपुर में जन सुनवाई के साथ साथ ग्रामीण अंचल के पत्रकारो का आने वाले 2024 नव वर्ष के मंगल कामना के साथ ही डायरी पेन और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों के साथ समस्त पत्रकार बंधुओ को संबोधित करते हुए विधायक बेदी राम ने कहा कि पत्रकार का एक बहुत बड़ा आकार होता है उनके जागने से लेकर सोने तक कब किन परिस्थितियों में अपने कलाम को धार देने का वक्त आ जाए पता नहीं चलता परिवार से पहले अपने पत्र के माध्यम से छोटी-छोटी खबरों को प्रसारित करने को अपना कर्तव्य मानते हुए कार्य करते हैं आज के परिवेश में कुछ बिंदुओं पर पत्रकार बंधुओ का अवहेलना भी होता है लेकिन मेरा मानना है

कि किसी भी कार्य में अगर लोगों की टिप्पणियां ना हो तो मानो या तो कार्य अच्छा नहीं है या फिर लेखनीय में और धार देने की जरूरत है यह एक ऐसा कार्यक्षेत्र है जिसमें आम जनमानष को विश्वास दिखता है जब लोगों का विधायिका न्यायपालिका पर से विश्वास टूट जाता है तो थक हार कर पत्रकारिता की तरफ निकल पड़ते हैं और जिनकी कलम में धार के साथ है एक बड़ी खबर अखबार में छपती है और फिर पीड़ित के होठों की मुस्कान बनकर सब दुख हर लेती है इसलिए एक बार फिर मौजूद ही नहीं बल्कि सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ को नववर्ष की बधाई देते हुए आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास करता हूं कि किसी भी मामले में सत्यता का ध्यान देते हुए कलम को धार देने का काम करेंगे। इस मौके पर मौजुद पत्रकारों में पुनीत त्रिपाठी ,अजित यादव , कमलेश यादव , अजित विक्रम यादव पहल टूडे, शशिकांत जायसवाल न्युज स्वतंत्र विजन, गुड्डू यादव चींफ न्युज स्वतंत्र विजन, आदित्य कुमार अल्पायु न्यूज़, उपेन्द्र कुमार यूं पी आज, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव पी एन आई न्यूज,सन्तोष नाई चीफ अल्पायु न्यूज़, वेद प्रकाश व पत्रकार, विपीन दुबे पत्रकार, आनन्द प्रजापति पत्रकार, राकिब ब0 पत्रकार, सुरेन्द्र यादव पत्रकार, शिव प्रकाश पाण्डेय ब पत्रकार, मौजुद रहे।

।इस शुभ अवसर पर लल्लन राजभर जिला अध्यक्ष सुभासपा, पंकज दूबे प्रदेश सचिव सुभासपा, राजेश जायसवाल उपाध्यक्ष ब्या0 प्रकोष्ठ सुभासपा ,अरबिन्द "रिन्कू" (बिधायक प्रतिनिधि) जखनियां ,रामजी राजभर गुड्डू राजभर ( विधान सभा प्रभारी) जखनियां मौजुद रहे ।