तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई ,युवक की मौत

गाजीपुर-बरेसर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर स्थित टोडरपुर गांव के पास शनिवार को डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई,वही उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। इकलौते पुत्र का शव देख परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।अमेठी विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के जोन्ही गांव निवासी कृष्णानंद यादव का इकलौता पुत्र पंकज यादव आयु 24 वर्ष अपने मित्र गोपालगंज जनपद के उचकहा थाना क्षेत्र के जगन्नाथ निवासी अंतर्यामी श्रीवास्तव के साथ लखनऊ मैं रहता था। लखनऊ से बाइक लेकर दोनों बिहार के लिए निकले। टोडरपुर गांव के सामने उनकी बाइक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी कासिमाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में बरेसर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।