एवेन्यू 1 में नई मेडिकल सुविधा की शुरुआत

एवेन्यू 1 में निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए जीसी 1 एओए ने सर्वोदय अस्पताल के सौजन्य से सूक्ष्म मेडिकल सुविधा की शुरुआत की है। यह सुविधा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी, जिससे उन्हें छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
मेडिकल रूम में उपलब्ध सुविधाएं:
रोजाना: बीपी और शुगर चेकअप, ड्रेसिंग, इंजेक्शन, सीपीआर, नेबुलाइजर सुविधा, ऑक्सीजन लगाना, और प्रशिक्षित नर्स की उपलब्धता।
हर रविवार: निःशुल्क ओपीडी सेवा।
एओए उपाध्यक्ष आकांक्षा ने कहा, "यह पहल निवासियों की सुविधा के लिए की गई है ताकि उन्हें बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर न जाना पड़े। यह खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों और जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार होगी।"
इस अवसर पर एओए कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, सर्वेश सिंह और कोविड काल से सक्रिय एसओएस मेडिकल टीम के वॉलंटियर्स अरुण शर्मा, अनूप सोनी, मनीष श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, अमित कुमार, पंकज पटेल, हर्ष राजपूत सहित सोसाइटी के कई निवासी उपस्थित रहे।
यह पहल सोसाइटी के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।