प्रधानमंत्री मोदी का विकास है लक्ष्य - प्रमुख राजन सिंह

गाजीपुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को बिरनो क्षेत्र के डाड़ी खुर्द गांव में पहुंची। यात्रा में ग्रामीणों की प्रमुख समस्याओं को विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर निवारण किया गया। इस दौरान सभी विभागों के लोग मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण किया। जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड भी लाभार्थियों को वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने ग्राम पंचायत गाड़ी खुर्द में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत् प्रमाण पत्र वितरित किया तथा ग्रामवासियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओंके विषय में विस्तृत जानकारी भी दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र
लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत राष्ट्र को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने हेतु दिए गए मंत्र का संकल्प लिया गया और गोदभराई कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है सरकार शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के साथ-साथ विकास के पद पर चलते हुए विकसित देश बनने की राह पर है एक बार फिर से जरूरत है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कमल पर अमल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर देना है यह जरूरी इसलिए है कि देश हर क्षेत्र में बुलंदियों को छू रहा है। इस मौके पर मोदी की गारंटी की फिल्म दिखाया गया। इस अवसर पर प्रधान नवीउल्लाह खान, ग्राम पंचायत सचिव अजय मिश्रा, सुमित श्रीवास्तव , अटल पांडे, हिमांशु, आरिफ खान ,दिनेश कुमार, धीरज कुशवाहा सहित अन्य विभागों के कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।