सांगरी इंटरनेट सीईओ जुंजाराम थोरी एफएसआईए अवार्ड 2022 से सम्मानित

सांगरी इंटरनेट सीईओ जुंजाराम थोरी एफएसआईए अवार्ड 2022 से सम्मानित

जयपुर। शहर के युवा एंटरप्रेन्योर जुंजाराम थोरी को फॉरएवर स्टार इंडिया ग्रुप द्वारा जयपुर के एक निजी होटल में एफएसआईए अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। सांगरी इंटरनेट कंपनी के सीईओ और फाउंडर जुंजाराम थोरी को यह पुरस्कार बेस्ट इन डिजिटल पीआर और पब्लिसिटी क्षेत्र में दिया गया है। टैलेंट को उचित मंच प्रदान करने के लिए जुंजाराम थोरी द्वारा सेलेब्स, कंटेंट क्रिएटर्स और उभरते टैलेंट को डिजिटल क्षेत्र में सोशल मीडिया मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन्स, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सिक्योरिटी और कई क्षेत्र में उचित मार्गदर्शन के लिए सांगरी टैलेंट वेंचर्स की शुरुआत के साथ-साथ ब्यूटी पेजेंट, फैशन एवं अवार्ड्स शो की पब्लिसिटी और विभिन्न क्षेत्र में पीआर और पब्लिसिटी के लिए यह अवार्ड दिया गया। 

फॉरएवर स्टार इंडिया ग्रुप के फाउंडर राजेश अग्रवाल ने बताया कि जुंजाराम द्वारा डिजिटल पीआर और पब्लिसिटी क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य और प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। जुंजाराम थोरी ने बताया की कि जब उनके द्वारा किए गए प्रयासों को मंच और सम्मान मिलता है, तो खुशी होती है। ऐसे काम आगे भी जारी रहेंगे। जुंजाराम ने संस्थापक राजेश अग्रवाल को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया।