सरकार के विरुद्ध संघर्ष को तेज करेंगे- जनार्दन राम

सरकार के विरुद्ध संघर्ष को तेज करेंगे- जनार्दन राम

गाजीपुर,13 फरवरी।गौतम अडानी के घोटाले की जाँच संयुक्त संसदीय समिति से कराने, जनविरोधी बजट,रोडवेज किराये में 25 प्रतिशत की बृद्धि के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत पार्टी ने सरजू पाण्डेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया।इसे सम्बोधित करते हुए पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि देश का कर्पोरेट अडानी मोदी के राज में 609 के स्थान से 2 नम्बर पर पहुँच गया।इसके पीछे मोदी सरकार का ही हाथ है।यह बात हिंडर वर्ग जाँच एजेंसी के शोध पत्र के प्रकाशित रिपोर्ट से स्पष्ट है।अडानी ने अपनी स्टॉक वैल्यू से 85 प्रतिशत अधिक वैल्यू दिखा कर,बैंको,से हजारों लाख करोड़ का कर्ज लिया,एल आई सी से शेयर लिया,देश के नागरिकों का खजाना लूट लिया।इसकी जाँच कराने के लिए विपक्षी सांसदों ने संयुक्त संसदीय समिति गठित करने कि मांग की ।लेकिन मोदी सरकार अडानी को बचाने केलिए मानने से इंकार कर दिया।जो देश के साथ विश्वसघात है।किसानसभा के महामंत्री राजेंद्र यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रस्तुत बजट में

शिक्षा,स्वास्थ्य,मनरेगा,कृषि, खाद्यांन्न आदि कल्याणकारी योजनाओं मे धनराशि कम कर दिया।सरकार की जनविरोधी नीति को स्पष्ट करती है।जिला सचिव जनार्दन राम ने कहा कि यह सरकार कर्पोरेट परस्त है तभी तो तमाम सर्वजनिक संपत्तियों का निजीकरण किया जा रहा है।संघर्ष को तेज करना होगा।धरना को सह सचिव राम अवध,ईश्वरलाल गुप्ता,राजदेव यादव,अश्करी बेगम,दिनेश प्रजापति,संजय राम,रामशुक्ला,इरशाद अहमद,राजीव कुमार सिंह,मोहन,चतुरी बिंद,अंगद यादव आदि ने सम्बोधित किया।अंत में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से उनके प्रतिनिधि को सौंपा गया।अध्यक्षता सुरेंद्र राम एवं संचालन रामलाल ने किया।