दादरी में मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन, यात्रा निकालकर नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान का दिया संदेश
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ के अवसर पर विधायक दादरी तेजपाल नागर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
दादरी। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिलाधिकारी सुहास एल वाई के कुशल नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनपद में देशभक्ति की भावना को फलीभूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम वृहद स्तर पर सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में सुबह 8:00 बजे जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में दादरी के दुजाना गांव में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसके माध्यम से प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने स्थानीय नागरिकों को सरकार के घर-घर तिरंगा अभियान का संदेश दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर, जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


