बदमाशों के हौसले बुलंद, पत्रकार के घर पर दरवाजा तोड़ किया हमला

बुलंदशहर। ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव वैर में बदमाशों के हौसले बुलंद पत्रकार के घर पर दरवाजा तोड़ किया हमला। रात में अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार सतीश कुमार गौड़ के घर पर धावा बोल मेन गेट को तोड़ दिया जैसे ही परिवार की आंखें खुली परिवार में शोर मचाया शोर-शराबा सुनकर गली के कुछ लोग इकट्ठे हुए अज्ञात बदमाश भागने में सफल रहे।
परिवार वालों ने ककोड़ थाना अध्यक्ष को 5 बार कॉल किया लेकिन ककोड़ थाना अध्यक्ष ने फोन नहीं रिसीव किया गया, करीब 1 घंटा बाद फेटम पर दो पुलिसकर्मी आए और दरवाजे की वीडियो ग्राफिक कर चले गए। उसके बाद ककोड़ थाने से गाड़ी आई और मौका मुआना कर चली गई।
प्रार्थी जब रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गया तो उनसे कहा गया है कि साहब आने पर आपकी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
पत्रकार ने सिकंदराबाद सीओ साहब को फोन कर अवगत कराया तब जाकर प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज की गई।
आए दिन पत्रकारों पर हमला होना एक आम बात हो चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए पड़ा हुआ है ककोड़ थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद भी कोई मदद हेतु सक्रियता नहीं दिखाई।
साभार - अशोक वुलंदशहरिया न्यूज़ इंडिया फर्स्ट टीवी चैनल