हद है किशमिश चोरी में दो गए जेल

हद है किशमिश चोरी में दो गए जेल

 पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर के निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में आज उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर मय हमराही देखभाल क्षेत्र, तलाश वाँछित अपराधी व रोकथाम जुर्म जरायम मे मामूर होकर सलेमपुर तिराहे पर पहुँचा जहाँ पर कस्बा चीता के कर्म0गण के साथ मुखबीर की सूचना पर कस्बा मु0बाद मे अजय कुमार गुप्ता व अन्य दुकानदारों के दुकानों का ताला तोड़कर दि0 03.4.23 की रात मे किशमिश व रुपये चोरी किये थे तथा उनका सी0सी0टी0वी0 का फुटेज मैने भी देखा था चोरी करने वाले दोनो लोग उसरी चट्टी की तरफ से आ रहे है जो मोटरसाइकिल से है तथा नोनहरा जाने वाली सड़क से कही भागने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है हमराही कर्मचारीगणों को मकसद गिरफ्तारी व बरामदगी से अवगत कराते हुए मुखबीर खास को साथ लेकर हम पुलिस वाले अपनी मोटरसाइकिलों से नवापुर से नोनहरा जाने वाली रोड पर मीरगंज क्रासिंग रेलवे के पास पहुँच कर मोटर साइकिलों को कुछ दूरी पर बने दुकानो व मकानों के अगल बगल छुपा कर आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे उजाली रात्रि व सड़क के किनारे लगे बल्बों की रोशनी मे दूर से ही देखकर मुखबीर खास ने बताया कि यह वही लोग है जिनके सम्बन्ध मे मैने बताया था और मुखबीर खास मौके से हट बढ गया कि हम पुलिस वाले मीरगंज क्रासिंग पर ही समय करीब 12.45 बजे रात्रि मे दोनो लोगो को मय मोटरसाइकिल के पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम विक्की राम पुत्र स्व0 अशोक राम उम्र 28 वर्ष नि0 जकरौली थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर बताया तथा दूसरे ने जो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था अपना नाम अर्जुन नोनिया पुत्र राजेन्द्र नोनिया नि0 रेहारी थाना चंदवक जनपद जौनपुर बताया जामा तलाशी से अभियुक्तगण के पास से एक प्लास्टिक के झोले मे चोरी के 05 कि0ग्रा0 किशमिश व 1495 रुपये, सिक्के बरामद हुये, बरामदशुदा किशमिश व सिक्को के सम्बंध मे पकडे गये दोनो व्यक्तियों से पूँछा गया तो पहले तो टाल मटोल कर रहे थे थोड़ा कड़ाई से पूँछने पर दोनो पकडे गये व्यक्तियों ने बताया कि हम दोनो दि0 3.4.2023 की रात्रि मे कस्बा मु0बाद मे खटिया मण्डी यूसुफपुर मु0बाद गाजीपुर मे कई दुकानों का ताला तोड़ा था कुछ मोटरसाइकिलों की आहट पाकर हम दोनो एक दुकान से किशमिश की पेटी व एक दुकान से कुछ सिक्के लेकर छुप छुपाकर भाग गये थे क्षेत्र मे चर्चा काफी हो गयी है कि चोरी करते समय हम दोनो का फोटो सी0सी0टी0वी0 कैमरे मे आ गया है तथा पुलिस हम लोगो को तलाश रही है इसी डर के वजह से हम दोनो जौनपुर जा रहे थे किन्तु आप लोगो ने पकड़ लिया, घुमा फिरा कर और कड़ाई से पूँछने पर दोनो बता रहे हैं कि दि 25.10.22 जब काफी ठण्डी पड़ रही थी तो हम दोनो ने विशुनपुरा उर्फ रघुवरगंज थाना मु0बाद गाजीपुर में भी चोरी किये थे। अभियुक्तगण को उसके अपराध से अवगत कराते हुए बाकायदा कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया।