यूपीकेएल सीज़न 2 : कानपुर की शानदार वापसी और लखनऊ का दबदबा
नोएडा: उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) सीज़न 2 के छठे दिन नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए शुरुआती मुक़ाबलों में दर्शकों को दो अलग-अलग अंदाज़ के मैच देखने को मिले। जहां एक ओर कानपुर वॉरियर्स ने ज़ोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज़ की, वहीं लखनऊ लायंस ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए एक और एकतरफ़ा मुक़ाबला अपने नाम किया।
दिन के पहले मुक़ाबले में कानपुर वॉरियर्स ने दूसरे हाफ़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए अलीगढ़ टाइगर्स को 35–30 से हराया। अलीगढ़ टाइगर्स इस मुक़ाबले में अपने प्रमुख रेडर विनय के बिना उतरे और पहले हाफ़ में ज़िम्मेदारी कुणाल भाटी ने संभाली। कुणाल ने लगातार सफल रेड्स करते हुए टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई और अलीगढ़ ने एक ऑल-आउट के दम पर हाफ़ टाइम तक पाँच अंकों की बढ़त बना ली।
हालांकि दूसरे हाफ़ में मैच का रुख़ पूरी तरह बदल गया। कानपुर वॉरियर्स ने अपनी डिफ़ेंस को मज़बूत किया और कुणाल भाटी को प्रभावी ढंग से रोक दिया। इस वापसी की अगुवाई सुशांत चौधरी ने की, जिन्होंने मुक़ाबले में 17 रेड पॉइंट्स हासिल किए। दूसरे हाफ़ में बढ़त बनाते हुए कानपुर ने मुक़ाबले पर नियंत्रण क़ायम रखा और शानदार वापसी के साथ जीत दर्ज़ की।
दिन के दूसरे मुक़ाबले में लखनऊ लायंस ने अपने बेहतरीन फ़ॉर्म को बरक़रार रखते हुए जेडी नोएडा निंजाज़ को 42–21 से हराया। मुक़ाबले की शुरुआत दोनों टीमों के मज़बूत डिफ़ेंस के साथ हुई और पहला हाफ़ काफ़ी संतुलित रहा, जिसमें लखनऊ ने महज़ एक अंक की बढ़त बनाई।
दूसरे हाफ़ में लखनऊ लायंस की डिफ़ेंस और भी सख़्त हो गई। निशांत रघुवंशी और मोहम्मद अमान की अगुवाई में डिफ़ेंस ने जेडी नोएडा के रेडर्स को खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं दिया। वहीं युवा रेडर आकाश नैन ने प्रभावी रेड्स करते हुए स्कोरबोर्ड को तेज़ी से आगे बढ़ाया, जिन्हें अर्जुन देशवाल और आर्य का भी अच्छा सहयोग मिला। लखनऊ ने दूसरे हाफ़ में तीन ऑल-आउट दिलाकर मुक़ाबले को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया और सीज़न में अपना 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरक़रार रखा।
यूपीकेएल सीज़न 2 के छठे दिन आगे भी मुक़ाबलों का रोमांच जारी रहा, जहां अवध रामदूत्स का सामना गंगा किंग्स ऑफ़ मिर्ज़ापुर से हुआ, बृज स्टार्स ने काशी किंग्स से भिड़ंत की, जबकि संगम चैलेंजर्स और पूर्वांचल पैंथर्स के बीच भी मुक़ाबला खेला गया।


