नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए उड़ीसा रवाना हो रही टीम से जेवर विधायक ने मिल बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
उड़ीसा में आयोजित होने जा रही नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रही टीम ने आज जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कोच प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जा रही 12 सदस्यीय टीम की हौसलाफजाई करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन और विजय के लिए शुभकामनाएं दीं।
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों से इंट्रोडक्शन कर उनके प्रशिक्षण, अनुभव एवं प्रतियोगिता की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि "खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और देश का नाम रोशन करने का भी सशक्त जरिया है।"
उन्होंनेे कहा कि "उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।" सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "आप पूरी लगन, आत्मविश्वास और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लें और अपने जिले, प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाएं।"


