एमिटी ग्लोबल स्कूल नोएडा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया संस्थापक दिवस समारोह

एमिटी ग्लोबल स्कूल नोएडा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया संस्थापक दिवस समारोह
एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान की दूरदर्शिता और शिक्षा में किये गये योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय के एफ टू ब्लाक सभागार में नोएडा के सेक्टर 44 स्थित एमिटी ग्लोबल स्कूल द्वारा संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व राजदूत श्री दीपक वोहरा, एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान, एमिटी हयुमिनिटी फांउडेशन की चेयरपरसन डा पूजा चौहान, एमिटी फिनिशिंग स्कूल की उपाध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौहान और एमिटी ग्लोबल स्कूल नोएडा की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता पॉल ने छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

संस्थापक दिवस समारोह में पूर्व राजदूत श्री दीपक वोहरा ने छात्रों एंव अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप युवा हमारे देश का सुनहरा भविष्य है और देश को विकसित भारत बनाने वाले नेता है। हमारे देश में राज्य अनेक है किंतु हमारा राष्ट्र एक है इसी तरह समाज अनेक है किंतु भारत एक है। आज विश्व मे भारत निरंतर प्रगती कर रहा है, भारत को गोरो की नजर से मत देखों, भारत को भारतवासी की नजर से देखो। आज देश में शतप्रतिशत विद्युत, जल सुविधा और मोबाइल कनेक्टिविटी है, विश्व का सबसे बड़ा स्टार्टटप इकोसिस्टम हमारे यहां है। श्री वोहरा ने कहा कि जुलाई 2025 तक देश की 50 प्रतिशत उर्जा नवीकरणीय उर्जा पर आधारित है। हमारे देश में विश्व की सबसे बड़ी डिजिटल पब्लिक संरचना है। उन्होने कहा कि हमारा देश विश्व का नेतृत्व करने में, कूटनीति में बेहतरीन, सैन्य शक्ति में तृतीय स्थान, अर्थव्यवस्था में तृतीय स्थान पर, शिक्षा में विश्व में सबसे फैले हुए और संरचना में बेहतरीन है। आज हम स्वंय के अंदर सर्वाधिक आत्मविश्वास, आत्मसम्मान को महसूस कर रहे है। आज देश में सेमीकंडक्टर उत्पादन बढ़ाने वाली इकाईयां आ रही है, इसरो विदेशी सैटेलाइट को लांच कर रहा है। आज हम विश्व में आंख से अंांख मिला कर बात कर रहे है और हम विश्व को वैक्सीन या आपदा के समय सबसे पहले सहायता प्रदान करने वाले देश में से एक है। उन्होने छात्रो ंसे कहा कि बड़ी मेहनत से हमने देश को यहां तक पहुंचाया है अब आप की जिम्मेदारी बनती है कि आप इस देश के विकास को आगे ले जाये।
एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान ने कहा कि एमिटी मे ंहम छात्रों को केवल गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ही नही प्रदान करते है बल्कि उनके अंदर मूल्यों, संस्कारों, आत्मविश्वास, साहस जैसे गुणों को पोषित भी करतेे है। आज के दिन अपनी उपलब्धियों पर विचार करते हुए, बेहतर करने का प्रयास करें और अभिभावकों और बच्चों का एक खुशहाल समुदाय बनाएँ। हम यह उत्सव इसलिए मना रहे हैं ताकि हम एमिटी की मूलभावना एवं उददेश्य को न भूलें और सदैव एक सफल व्यक्ति बनने से पूर्व एक अच्छे व्यक्ति बने। उन्होनें कहा कि हमें अपने सभी छात्रों पर गर्व है जिन्होनें विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में विजेता बनकर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
एमिटी हयुमिनिटी फांउडेशन की चेयरपरसन डा पूजा चौहान ने कहा कि एमिटी मे ंहम शिक्षा द्वारा विद्यार्थियों को एक परिवर्तित विश्व-समुदाय के लिए नेता बनने में सक्षम बनाते है, जो कि हमारे दृष्टिकोण में सबसे अधिक आवश्यक है। किसी भी देश का विकास वहां के विद्यालय के छात्रों के विकास में निहित है जो भविष्य के अच्छे और सच्चे नागरिक बनकर विश्व में देश में अग्रणी स्थान पर रखेगें।
एमिटी ग्लोबल स्कूल नोएडा की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता पॉल ने विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला, खेल आदि में उच्च स्थान हासिल करने वाले छात्रों के संर्दभ में जानकारी दी गई। श्रीमती पॉल ने कहा कि हम केवल उत्सव नही मना रहे बल्कि विकास की भावना के साथ आगे बढ़ रहे है।
इस अवसर पर छात्रों ने स्वरांजलि, नृत्य नाटिका और भारत के विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल और एमिटी ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या भी उपस्थित थे।