सीनियर सिटीजंस ने नए साल के पहले मनाया जश्न

सीनियर सिटीजंस ने नए साल के पहले मनाया जश्न

नए साल के अवसर पर दुनिया जहां में रंगारंग कार्यक्रम, नाच गाना, संगीत और खानपान कार्यक्रम हो रहे हैं। वर्ष की शुरुआत से पहले नोएडा के सेक्टर 120 में स्थित आम्रपाली जोडियक हाउसिंग सोसायटी में वरिष्ठ नागरिकों ने क्रिसमस ईव पर जोरदार कार्यक्रम किया। सीनियर सिटीजन वेलफेयर असोसिएशन के सचिव तेजवीर सिंह ने बताया कि असोसिएशन के फाउंडेशन डे (24 दिसंबर) को वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी जीवनसाथी के संग हिस्सा लिया।

बुजुर्ग दंपति ने सुंदर डांस भी किया। कई सीनियर सिटीजंस ने फिल्मी और भक्ति संगीत प्रस्तुति देकर सभी को आनंदित किया। कार्यक्रम में लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ लिया गया। असोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ भारद्वाज और उपाध्यक्ष सत्यनारायण ठाकुर ने बताया कि प्रोग्राम में पुस्तक 'टाइमलेस फुटप्रिंट' का भी विमोचन हुआ।

ये किताब हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित हुई है। पुस्तक में सोसायटी के करीब 20 सीनियर सिटीजंस ने अपने अनुभव साझा किए हैं। कार्यक्रम में असोसिएशन के संयुक्त सचिव आलोक कुमार सिंह, कोषाध्यक वीरेंद्र भटनागर, संयुक्त कोषाध्यक्ष राजमणि, नारायण दत्त शर्मा, श्याम बहादुर शर्मा, राजेंद्र झा, अनीता सिंह, कमलेश सिंह, गीता भारद्वाज, मधु रस्तोगी, मधु जैन आदि ने हिस्सा लिया।