UPKL : उदय डाबस के शानदार प्रदर्शन से गजब गाजियाबाद ने यमुना योद्धाज को हराया
नोएडा: गजब गाजियाबाद ने उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) सीजन 2 के तीसरे दिन यमुना योद्धाज को 56–28 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। यह मुकाबला नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला गया।
शुरुआत से ही गजब गाजियाबाद ने मुकाबले पर पकड़ बना ली। टीम ने आक्रामक रेडिंग और मजबूत डिफेंस के दम पर यमुना योद्धाज पर लगातार दबाव बनाए रखा। गजब ने एक के बाद एक ऑल-आउट करते हुए स्कोरबोर्ड पर बढ़त लगातार बढ़ाई।

टीम के कप्तान उदय डाबस ने शानदार रेडिंग प्रदर्शन करते हुए टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने मुकाबले में तीन ऑल-आउट दिलाए और यमुना की डिफेंस को बार-बार तोड़ा। मैच का अहम पल तब आया जब उदय डाबस दो डिफेंडरों द्वारा पकड़े जाने के बावजूद संघर्ष करते हुए हाफ लाइन पार करने में सफल रहे और शेष खिलाड़ियों को आउट कर टीम को ऑल-आउट दिलाया।
उदय डाबस ने मैच में 19 रेड पॉइंट्स हासिल किए और मुकाबले के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। वहीं गजब की डिफेंस ने भी शानदार तालमेल दिखाते हुए यमुना के रेडर्स को लंबे समय तक शांत रखा। हाफ टाइम तक गजब गाजियाबाद 30–12 की मजबूत बढ़त बना चुका था और दूसरे हाफ में भी टीम ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए मुकाबले को आसानी से अपने नाम किया।
इस मुकाबले को गजब गाजियाबाद के सह-मालिक और अभिनेता तुषार कपूर ने भी नोएडा इंडोर स्टेडियम में मौजूद रहकर देखा और टीम का उत्साह बढ़ाया।
दिन के अन्य मुकाबलों में कानपुर वॉरियर्स का सामना गंगा किंग्स ऑफ मिर्ज़ापुर से हुआ, जेडी नोएडा निंजाज़ ने अवध रामदूत्स से मुकाबला किया, जबकि अलीगढ़ टाइगर्स और काशी किंग्स आमने-सामने रहे।


