विधायक डा वीरेंद्र यादव ने सैफई पहुंच कर संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी

विधायक डा वीरेंद्र यादव ने सैफई पहुंच कर संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी

लखनऊ। सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। वे 82 साल के थे। उन्होंने सोमवार की सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सैफई ले जाया गया। सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में देश और प्रदेश से लोग आए । जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिल रहा है। हर कोई अपने नेता को आखिरी बार देखना चाहता है। इस दौरान गाजीपुर के जंगीपुर से विधायक डा वीरेंद्र यादव ने सैफई पहुंच कर संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि देश की राजनीति में आज एक युग का अंत हो गया। सपा संरक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय नेता जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि नेता जी का नाम मुलायम था पर उनके संकल्प और मनोबल लोहे से भी ज्यादा मजबूत थे। कहा कि नेता जी सबके दिलों में जिंदा रहेगें। ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें।