सेंचुरी अपार्टमेंट में हुई साइबर सुरक्षा पर हुई कार्यशाला आयोजित

नोएडा। आए दिन होने वाले साइबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु सेंचुरी अपार्टमेंट में निवासियों के लिए सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला सायबर सुरक्षा टीम द्वारा आरडब्ल्यूए के साथ संयुक्त रूप से निवासियों को सायबर अपराध से बचाव हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
साइबर सुरक्षा सैल के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह चंदेल ने बताया कि आजकल आपके खाते को आपकी मेहनत की जमापूंजी को अपराधी बिना आपके समाने आए आपके खातों को खाली कर रहे हैं, इसकी रोकथाम हेतु केवल जागरूकता ही बचाव है। उसके उपरांत भी धोखाधड़ी हों जाएं तो तुरंत 1930 पर कॉल करें।
चौकी प्रभारी आशु मलिक ने बताया कि कभी भी पुलिस आपको ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करती है, उप निरीक्षक अरविंद गंगवार ने बताया कि जब कभी भी आपके पास किसी भी तरह का कॉल आए और आपको या आपके बच्चे की कही दुर्घटना या किसी प्रकार के गलत काम में फसा बताया जाए तो तुरन्त पुलिस सहायता के लिए 112 डायल करें। सरोज सहाय ने कहा कि हमारी सोसायटी में अभी तक जागरूकता के कारण ही कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है, अभिमन्यु ने बताया किस तरह अतिरिक्त आय का लालच देकर अपराधी फसाते है बचाव कैसे करना है।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने सभी निवासियों से अपील कि यदि आपको कही भी लगे आप इस तरह के अरेस्ट, फ्रॉड आदि के शिकार हो रहे है तुरंत कॉल मेसेज करें पुलिस के साथ साथ आपको तुरंत सोसायटी द्वारा भी सहायता प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन लालच के चक्कर में न आएं।
बैठक में आरडब्ल्यूए महासचिव दिलीप मिश्रा, उपाध्यक्ष आलोक यादव व ए एस त्रिपाठी, वी के टम्टा, ए डी जोशी, गोपाल शर्मा, रामकुमार चौहान, ए के पवांर, सरोज सहाय, रानी सिंह, मीनू सौरभ यादव, कर्मजीत सिंह, पी के वर्मा, अनुराग शर्मा, जितेन्द्र झा, पूनम शर्मा, प्रणव शर्मा, अभिमन्यु गुप्ता, एस के स्वामीनाथन, मुकेश कुमार, प्रशांत शर्मा आदि निवासी उपस्थित रहे।