स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ 'आजादी का अमृत महोत्सव'

नोएडा।PNI News। विश्व हिंदू परिषद द्वारा 75 वें स्वाधीनता के दिवस पर अमृत महोत्सव का आयोजन हरौला मार्केट सेक्टर 5 नोएडा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सत्येंद्र रहे जिन्होंने आजादी के परवानों की पूरी गाथा का विवरण प्रस्तुत किया।

वक्ताओं द्वारा बताया गया कि गुलामी की बेड़ियों से देश को स्वतंत्र कराने की लड़ाई कब से शुरू हुई बताना कठिन है, लेकिन लोगों में सदियों से उनके मानस में देश को स्वतंत्र कराने की ही कामना रही है। भारतीय संतों ने ही हमारे अंदर स्वाभिमान की चिंगारी पैदा की, जो आगे चलकर स्वतंत्रता व स्वराज की मशाल बनकर उभरी और 1947 में हमने आजादी प्राप्त की। स्वाभिमान और स्वतंत्रता के बाद अब देश स्वावलंबन के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ 'आजादी का अमृत महोत्सव' स्वावलंबन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे भारत सरकार ने 15 अगस्त 2023 तक मनाने का निर्णय किया है।
संचालन दिनेश महावर ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में राधेश्याम गोयल व कैलाश का उद्बोधन भी रहा।
इस कार्यक्रम में नरेश कुच्छल, राम अवतार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।