गुलशन अब्बास नकवी दरगाह शाह ए मर्दा की मैनेजिंग कमेटी के मीडिया प्रभारी नामित
दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा दिल्ली जोर बाग़ क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह शाह ए मर्दा की देख रेख के लिए एक मैनेजिंग कमेटी का गठन किया गया है जिसमें मीडिया प्रभारी के पद पर गुलशन अब्बास नकवी को नियुक्त किया गया है। गुलशन अब्बास नकवी अवाम ए हिंद व सहाफत अखबार में नोएडा ब्यूरो चीफ के पद पर भी अपनी सेवाएँ प्रदान करते रहे है।नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की शिया जामा मस्जिद व इमामबाड़ा की देख रेख करने वाली अंजुमन के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी भी है। रामपुर के रहने वाले गुलशन अब्बास नकवी पिछले 20 साल से नोएडा व एनसीआर में रह रहे हैं। मूल रूप से वह मुरादाबाद के कस्बा कुंदरकी से ताल्लुक रखते हैं। दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा बनाई गई मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष जनाब एस ए आर ज़ैदी एवं जनरल सेक्रेटरी जनाब सरफ़राज़ हुसैन तथा कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा उन्हें इस जिम्मेदारी से नवाजा गया है।

गुलशन अब्बास ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि दो कम्युनिटी के बीच में जो दरार बनाने की कोशिश बहादुर अब्बास कर रहे थे,उसको दूर किया जाए। यह दरगाह केवल और केवल शिया समुदाय कि है और हमेशा रहेगी। कमेटिया आती जाती रहती है।कल पुरानी कमेटी थी आज नई है कल कोई और होगी। किसी को भी किसी पद पर लाइफ टाइम रहकर काबिज रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए और उस पर काबिज होने के लिए दो कम्युनिटी के बीच में दरार नहीं डालना चाहिए। जिस तरह तथाकथित जनरल सेक्रेटरी बहादुर अब्बास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा शिया व सुन्नी समुदाय का एक ही चेयरमैन होता है। बहादुर अब्बास पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ता उमर उस पर काबिज रहने के लिए वह सोशल मीडिया में ओछी हरकतें करना बंद करें जिससे दो कम्यूनिटी के बीच में दरार पड़ती हो। पूरी कौम उनके इन मंसूबों को समझ चुकी है और वह उनकी बातों में नहीं आने वाली है । श्री अब्बास ने कहा कि शिया और सुन्नी एक सिक्के के दो पहलू हैं और इन्हें बांटने का नहीं जोड़ने का काम करना चाहिए। दरगाह शाह ए मर्दा की मैनेजिंग कमेटी के (अध्यक्ष) जनाब एस ए आर जैदी , (वाइस प्रेसिडेंट) जफरयाब हुसैन, (जनरल सेक्रेटरी ) सरफराज़ हुसैन, (ज्वाइंट सेक्रेटरी) जाहिर अब्बास, (फाइनेंस सेक्रेटरी) मोहम्मद सिबतेन नकवी, ( वक्फ सेक्रेटरी) अली काजिम.साथ ही मेंबर है, सलमान मेहंदी, डॉक्टर रिजवान अली,नातिक अब्बास, ज़ाहिर सिरसीवी, मिर्जा रजब अली, अली काजिम, सिकंदर अब्बास, सय्यद मोहम्मद मेहंदी, शमीम जफर, एच अफ़सर काजमी, सैयद सज्जाद हुसैन जैदी, समीर हुसैन, आरिफ़ अब्बास, बशारत अली, गजनफर हुसैन उर्फ (लड्डन भाई), शबी मोहम्मद काजमी ,जावेद अली, जैदी फैजान अब्बास,लियाकत अली ,मकबूल हुसैन, फजल अब्बास ,शबाब हैदर ,अली इमाम (प्रोग्राम कोडिनेटर) अली मंजर आब्दी , गुलशन अब्बास नकवी (मीडिया प्रभारी) शेर अली, जफर अली देलवी ,अयान अहमद जैदी, डॉक्टर कामरान अली, महमूद हसन ,अली अब्बास ,नासिर अब्बास ,जुल्फिकार ,नज़ाकर अली, एस एम काजमी, हाजी दिलशाद हुसैन, सैयद गुलाम सज्जाद, इमरान रजा, काशिफ़ (एडवोकेट), चांद बैग (फैज़ी), मोहम्मद रजा ,अली रजा, अली हसन ,कमाल आबिदी, आलम आबिदी, नसीम जैदी, निजाम हैदर , मोहम्मद हैदर , अली अख्तर (शानू) हाजी कमर नकवी, मास्टर रफाकत साहब, कुर्बान अली आदि है।


